अराजक तत्वों ने मंदिर में बरसाए पत्थर, स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस से की कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें -

देहरादून के हर्रावाला में कुछ अराजक तत्वों ने मंदिर पर पत्थर फेंक दिए। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पत्थर फेंकते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

अराजक तत्वों ने मंदिर में फेंके पत्थर

घटना हर्रावाला के एक मंदिर की है। कुछ संदिग्ध युवकों ने मंदिर में पत्थर फेंक दिए। आक्रोशित लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर सीओ कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें -  हर्षवर्धन ने सदन में रमेश बिधूड़ी की असंसदीय भाषा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, रविशंकर प्रसाद ने भी दिया रिएक्शन

आरोपियों की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार मामले को लेकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि पत्थरबाजी से मंदिर के शीशे भी टूट गए हैं। सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999