गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने चार धाम यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह यही कारण है की अभी तक अभी तक 26 लाख 73 हजार 519 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में पंजीकरण तिथि से पहले आने वाले श्रद्धालु जिस भी वाहन से आएंगे उनका परमिट निरस्त किया जाएगा।
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश में भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। पिछले पांच दिन में अभी तक 2 लाख 74 हजार यात्री अभी तक दर्शन कर चुके हैं। हर धाम में पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुनी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं ।
गंगोत्री धाम में किया है गेट सिस्टम लागू
गढ़वाल आयुक्त ने बताया गंगोत्री में यात्रियों के आने जाने के लिए गेट सिस्टम लागू किया गया है। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के चलते यात्रियों को होल्ड किया जा रहा है। गढ़वाल आयुक्त ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का कारण कुछ श्रद्धालुओं की पंजीकरण तिथि से पहले आना भी बताया है।
पंजीकरण तिथि से पहले आना पड़ेगा भारी
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि जिन श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए 20 मई की तिथि दी थी। वे श्रद्धालु अभी से यात्रा पर निकल रहे हैं। जिससे यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गढ़वाल आयुक्त ने कहा ऐसे श्रद्धालुओं पर सख्ती की जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी हैं।
वाहन का परमिट होगा निरस्त
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि पंजीकरण तिथि से पहले कोई भी श्रद्धालु पहुंचता है जिस भी वाहन में तीर्थयात्री पहुंचेंगे उस वाहन का परमिट निरस्त किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रा पर जाने से पहले हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ यात्रा अपनी जान को जोखिम में डालकर जाना चाह रहे हैं। ऐसे यात्रियों से लिखित में लिख कर लिया जा रहा है