
चारधाम यात्रा का संचालन एक बार फिर शुरू हो गया है। बता दें भारी बारिश के चलते 1 सितंबर से 5 सितंबर तक के लिए चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया था। मौसम के ठीक होते ही एक बार फिर यात्रा का संचालन शुरू हो गया है।
चारधाम यात्रा का संचालन फिर हुआ शुरू
चारधाम यात्रा का संचालन और पंजीकरण एक बार फिर शुरू हो गया है। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी हो गए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के जिलाधिकारी अब स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय ले सकेंगे।
