बरेली रोड में हाटमिक्स में लापरवाही का आरोप, किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मंडी से तीन पानी तक सडक़ में हाटमिक्स का काम चल रहा है। सडक़ के किनारे काफी ऊंचे होने के चलते कई दोपहिया वाहन चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय पार्षद मनोज जोशी ने हाटमिक्स कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को लोगों के साथ प्रदर्शन किया। पार्षद जोशी का कहना था कि मंडी से तीनपानी तक सडक़ 10 साल बाद हाटमिक्स हो रही है। कार्य में विभाग लापरवाही कर रहा है। कहा कि सडक़ के किनारे ऊंचे होने से दोपहिया वाहन गिर रहे हैं। जोशी ने कहा कि जब विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि किनारों में इंटरलाकिंग टाइल लगायी जानी है। पार्षद ने अधिकारियों से कहा कि जो मार्ग कालोनी को जा रहे है, उन पर तब तक रेम्प बना दिया जाये ताकि लोग आसानी से आ जा सकेें। प्रदर्शन करने वालों में मुकेश भट्ट, प्रमोद पलडिय़ा, हितेश पंत, राजकुमार, आकाश, नवीन जोशी, राजेश, नवीन सेठी, सोमपाल, तारा दत्त आदि शामिल रहे। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशों के अनुपालन में तहसील दिवस आयोजित किये

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999