
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बागेश्वर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने आमजनता से मुलाकात भी की।
बागेश्वर पहुंचकर सीएम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण
सीएम धामी ने शनिवार को बागेश्वर जिले के कपकोट पहुंचकर आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। सीएम ने अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए।
हर एक प्रभावित तक पहुंचे राहत: CM
मुख्यमंत्री धामी ने हर एक प्रभावित तक त्वरित राहत और पारदर्शी पुनर्वास सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। बता दें इससे पहले भी सीएम उत्तरकाशी के धराली, पौड़ी, चमोली, चंपावत सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों का नेतृत्व कर चुके हैं।