विधानसभा कूच के लिए निकले चौखुटिया के प्रदर्शनकारी, CM की सौगात में बाद भी जानें क्यों है नाखुश?

खबर शेयर करें -

चौखुटिया के प्रदर्शनकारी

चौखुटिया पदयात्रा कल रात देहरादून पहुंची। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया को स्वास्थ्य की एक बड़ी सौगात देते हुए अस्पताल का विस्तार 30 बिस्तरों से बढ़ाकर 50 बिस्तरों तक करने की घोषणा की।

चौखुटिया के प्रदर्शनकारियों की मांगे क्या है ?

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि चौखुटिया सीएचसी केंद्र को मानकों के अनुसार ही संचालित किया जाए। खबर उत्तराखंड टीम से बातचीत में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को उत्तराखंड भर के सीएचसी के मानकों को तुरंत पूरा करना चाहिए। साथ ही, वहां डॉक्टरों की तैनाती और बुनियादी उपकरण भी उपलब्ध कराने चाहिए। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, पहाड़ के ये अस्पताल सिर्फ़ रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं।

यह भी पढ़ें -  लो अब हरिद्वार में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, लाश झाड़ियों में फेंकी
चौखुटिया के प्रदर्शनकारी

सीएम की घोषणा के बाद भी नाखुश हैं प्रदर्शनकारी

जानकारी के लिए बता दें प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने 2 अक्टूबर से ही ऑपरेशन स्वास्थ्य मुहिम छेड़ी हुई है। क्षेत्र में कोई सुनवाई नहीं होने के बाद ही आंदोलनकारी पैदल ही देहरादून के लिए निकल गए थे। बीते सोमवार को चौखुटिया के आंदोलनकारी राजधानी देहरादून पहुंचे। अस्पताल की घोषणा के बाद भी प्रदर्शनकारी नाखुश है। मंगलवार को सभी प्रदर्शनकारी विधानसभा कूच के लिए निकल गए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999