चीला मार्ग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, वाहन कंपनी के कर्मचारी की हुई मौत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश में आठ जनवरी को चीला मार्ग में हुए हादसे में घायल ने उपचार के दौरान एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। बता दें वाहन के ट्रायल के दौरान ये हादसा हुआ था।

मृतकों की संख्या हुई छह
वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में रेंजर समेत छह की मौत हो गई थी। मामले को लेकर पुलिस ने वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व राजेश चंद्र जोशी की तहरीर के आधार पर आसका व प्रवेग कंपनी के प्रबंधक और चालक अश्वनी बीजो के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  रात में चलती एंबुलेंस में गूंजी किलकारियां, परिजनों ने 108 सेवा का जताया आभार

उपचार के दौरान वाहन कंपनी के कर्मचारी की मौत
जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि रविवार रात उपचार के दौरान कंपनी के कर्मी अंकुश ने दम तोड़ दिया है। पोस्टमार्टम के बाद अंकुश के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। बता दें मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

यह भी पढ़ें -  39 वन आरक्षी प्रमोशन पाकर बने वन दरोगा , पढ़िए लिस्ट

हादसे के दौरान वाहन में 10 लोग थे सवार
बता दें हादसे के दौरान वाहन में 10 लोग सवार थे। ट्रायल के दौरान वाहन का टायर फट गया था। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया। गाड़ी में सवार दो अफसर चीला शक्ति नहर में जा गिरे। हादसे में चीला के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान, कुलराज सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी और अंकुश की मौत हो गई थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999