नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, SSP ने किया खुलासा

खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। एक के बाद एक कई नशा तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा से 1125 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला का खुलासा एसएसपी पंकज भट्ट ने किया।


उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वो नशे के इंजेक्शन किच्छा निवासी डॉक्टर से खरीदकर लाता था और महंगे दामों पर बेचता था। पकड़े गए दोनों तस्कर बनभूलपुरा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस अब दोनों की पूछताछ में बताए गए डॉक्टर की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  थाल सेवा में अचानक पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट


पुलिस आरोपियों से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। नशीले इंजेक्शन पकड़े जाने के मामलों में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने जब से कमान संभाली है। तब से ही लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999