मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय कृमि दिवस की जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस दिनांक 06 सितम्बर से 11 सितम्बर तक मनाया जायेगा जिसमें 1-2 वर्ष के बच्चों को 200 एमजी जबकि 03 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को 400 एमजी की खुराक दी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस के लिए जनपद में 1,54,442 बच्चों को एलबेण्डाजोल की दवाई खिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयांे एवं ऑगबाड़ी केन्द्रों में समस्त बच्चों को दवाई खिलायी जायेगी। इस हेतु जनपद स्तर से सभी विद्यालयों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों को दवाई उपलब्ध करा दी गयी है।बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचम दीपक कुमार भट्ट, आरवीएसके मैनेजर कामना चुपडाल, जिला कार्डिनेटर एनजीओ किरण आर्या एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अल्मोड़ा 27 अगस्त, 2021 (सू0वि0)- राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष मोहन राम आर्य ने बताया कि मुख्य अभियन्ता कार्यालय, अल्मोड़ा में कार्यरत् वाहन चालक अजीत सिंह का कल रात्रि 08ः00 बजे हृदयगति रूकने से देहान्त हो गया। इस अवसर पर समस्त राजकीय वाहन चालक संघ अल्मोड़ा के सदस्यों द्वारा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और इस दुःख की घड़ी में उनके परिवारजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।