ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद््देश्य से जनपद के सभी विकास खंडो में होने वाले खेल महाकुम्भ-2021 आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक

खबर शेयर करें -

ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद््देश्य से जनपद के सभी विकास खंडो में होने वाले खेल महाकुम्भ-2021 आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। गौरतलब है कि खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत, विकास खंड स्तर व प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि खेल महाकुंभ 2021 का सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय। खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभावान बच्चों को भी शामिल किया जाय, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने में उचित मंच मिल हो सकें। इसके लिए उन्होंने न्याय पंचायत एवं ग्राम सभा व ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने खेल महाकुंभ में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ को सफल बनाने के लिए जिस अधिकारी एवं कमचारियों को जो दायित्व दिये गये है उसका ठीक प्रकार से निर्वहन करें ताकि खेल महाकुंभ सफलता पूर्वक संपादित हो सकें। उन्होंने खिलाडियों के लिए शौचालय, स्वास्थ टीम तथा पेयजल की उचित प्रबंधन करने के निर्देश दियें। खेल महाकुभ के तहत दिव्यांगजनों के लिए राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने जपद के ऐसे दिव्यांगजनों को चिन्हीकरण करने के भी निर्देश दियें। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी बागेश्वर अर्जुन सिंह रावत ने अवगत कराया है कि खेल महाकुंभ का आयोजन जनपद की तीनों विकास खंड़ों में किया जा रहा है। चार आयु वर्ग में आयोजित खेल महाकुंभ में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल एथलेटिक्स बॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, तार्इक्वार्इडों, बाक्सिंग, जूडो, हैंडबाल तथा बास्केटबाल आदि खेलों का अयोजन किया जायेगा। उन्होंने प्रतिभागियों से अधिक से अधिक संख्या में खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने का आहवान किया हैं। तथा सभी प्रतिभागियों से अपना पंजीकरण प्रतियोगिता से पूर्व करा लेने को कहा। और बताया कि विकास खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व मैड़ल प्रदान किया जायेगा। विकास खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ की खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। अधिक जानकारी के लिए अपने विकास खंड़ के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खंड़ शिक्षा अधिकारी व खंड़ विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता हैं। बैठक में जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र मौर्या, पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां जिंदा ग्रामीण को डॉक्टरों ने घोषित किया मृत, अंतिम संस्कार से ठीक पहले हुआ खुलासा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999