31 दिसंबर तक हर बूथ पर तैनात हो BLA, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

खबर शेयर करें -
31 दिसंबर तक हर बूथ पर तैनात हो BLA, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

उत्तराखंड में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विभिन्न दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे और आयोग ने उनसे उन बिंदुओं पर चर्चा की, जिन पर समय रहते कार्रवाई आवश्यक है। खासकर बूथ लेवल एजेंट्स यानी BLA की नियुक्ति को लेकर आयोग ने सख्त और स्पष्ट संदेश दिया।

31 दिसंबर तक हर बूथ पर तैनात हो BLA: CEO

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया केवल मतदाता सूची तक सीमित नहीं होती, बल्कि राजनीतिक दलों की समय पर की गई तैयारी भी इस प्रक्रिया को मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 11733 बूथों की तुलना में सिर्फ 4155 BLA ही नियुक्त किए गए हैं, जो आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत BLA नियुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि BLA और BLO के समन्वय से SIR को आसानी और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-ठेकेदार धनंजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्री-SIR फेज की प्रक्रिया शुरू

डॉ पुरुषोत्तम ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण से पहले प्री-SIR फेज की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत 40 वर्ष तक की आयु के उन मतदाताओं की पहचान की जा रही है, जिनके नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज थे। ऐसे मतदाताओं को सीधे BLO ऐप से मैप किया जाएगा। वहीं, यदि 40 वर्ष से कम आयु के लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची में किसी कारण शामिल नहीं हैं, तो उनके माता-पिता या दादा-दादी के नाम के आधार पर उन्हें प्रोजनी के रूप में मैप किया जाएगा। वर्ष 2003 की मतदाता सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999