हल्द्वानी-ठेकेदार धनंजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को वारंटों की शत प्रतिशत तमिल किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

  इसी क्रम में श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध  कार्यवाही के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा माननीय  न्यायालय में  1- फौ0वाद सं0 4478/21 धारा 138 एनआई एक्ट, 2-फौ0वाद सं0 8539/19 व फौ0वाद सं0 8540/19 *धारा 138 एनआईएक्ट में जारी वारण्ट* के क्रम में लम्बे समय से फरार चल रहे *अभियुक्त धनन्जय गिरी* पुत्र जटाशंकर गिरी निवासी म0नं0 206 सुभाष नगर हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 44वर्ष  को  *गिरफ्तार* किया गया एवं वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा  रहा है।

गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा, चौकी प्रभारी भोटिया पडाव, हल्द्वानी
2- उ0नि0 संजीत राठौर, एसओजी प्रभारी
3- कानि0 चन्दन सिंह, एसओजी

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अत्यंत दु:खद घटना… दुल्हन बनी बेटी नहीं ले पाई अपने पिता का आर्शिवाद, डोली विदा होते ही घर में आई अर्थी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999