मडवा की बुवाई करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे खेत में मोटे अनाज को लेकर आएगी क्रांति

खबर शेयर करें -

सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे हुए हैं। रविवार को सुबस-सुबह सीएम धामी ने शिरोर गांव पहुंचकर वहां खेतों में मंडुए की बुआई की। इसके साथ ही सीएम धामी ने स्थानीय महिलाओं को मंडुए का बीज भी बांटा।सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी में हैं। आज सुबह सीएम धामी उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में पहुंचे। जहां उन्होंने मंडुए की बुआई की। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जैसे मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है ये उसी का परिणाम है कि आज देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर मोटे अनाज की मांग बढ़ रही है।सीएम धामी ने आज सुबह ग्राम सिरोर नेताला का भ्रमण किया। जिसके बाद उन्होंने गांव वालों से मुलाकात कर हाल-चाल भी जाना। सीएम ने खेतों में पावर वीडर से जुताई की। उन्होंने श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से यहां पर ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुए की बुआई की।भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में ली जानकारी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम वासियों से भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने महिलाओं को मंडुए का बीज भी वितरित किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  होली पर्व व शब-ए-बरात पर्व के दृष्टिगत बैठक

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999