मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार की प्रातः छठ पूजा कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए अचानक अपने पुराने दलित मित्र एवं कार्यकर्ता के घर पहुंचे

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार की प्रातः छठ पूजा कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए अचानक अपने पुराने दलित मित्र एवं कार्यकर्ता के घर पहुंचे। श्री धामी छठ पूजा कार्यक्रम के तुरंत बाद मेलाघाट के पार्टी के बहुत पुराने अनुसूचित कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैया लाल के घर पहुॅचकर चाय-नाश्ता किया। अचानक ही अपन चहेते मुख्यमंत्री श्री धामी के घर पहुॅचने पर कन्हैया लाल एवं उनके परिवार के सदस्य गदगद हुये। सभी ने मुख्यमंत्री के साथ जमकर सेल्फी ली।
श्री कन्हैया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी वास्तव में गरीबों के मसीहा है व यारों के यार हैं। कन्हैया के परिजनों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
व्यस्तम कार्यक्रम के बावजूद भी मुख्यमंत्री श्री धामी के अचानक आने से क्षेत्र के निवासी भी गदगद हुये। कुछ निवासियों ने अपनी अन्य समस्याओं का जिक्र किया जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया। क्षेत्र के कई निवासियों ने कहा कि पहले ऐंसे मुख्यमंत्री है जो गरीब, दलितों व विकास की मुख्य धारा से पिछड़े व्यक्तियों की चिन्ता करते हुए, उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की दिशा मे लगातार सकारात्मक पहल एवं कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सतीश गोयल, अनिल डब्बू, संतोष, हरेन्द्र ठाकुर साही, विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांइ, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तुषार सैनी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में सुमेरु पर्वत से आया एवलांच, लोगों में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999