मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन पहाड-दूरस्थ क्षेत्रो के गरीब व पढे-लिखे युवाओं को रोजगार से जोडना

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन पहाड-दूरस्थ क्षेत्रो के गरीब व पढे-लिखे युवाओं को रोजगार से जोडना है इसके लिए उन्होने कोड-योगी संस्थान के संस्थापक आईआईटी के पास आउट प्रशान्त चौधरी व जयदीप के सहयोग से उत्तराखण्ड के युवाओ को रोजगार से जोडने का बीड़ा उठाया है। कोड-योगी टीम द्वारा प्रदेश के आईटीआई व पालीटेक्नीक में जा कर परीक्षा के माध्यम से प्रतिभावान युवा खोजे जा रहे है।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार राजू बिष्ट ने बताया कि कोड-योगी टीम द्वारा प्रदेश के आईटीआई व पॉलीटैक्नीक संस्थानों में जा कर परीक्षा ली जा रही है परीक्षा में पास बच्चों को टीम कोड-योगी छः माह की टेªनिंग देगी तथा प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 10 हजार रूपये प्रतिमाह वृत्रिका भी देगी तथा उनके आईटीआई या पालीटैक्नीक पूर्ण होने के बाद उन्हे तकनीकी संस्थानों से जोडते हुए रोजगार उपलब्ध करायेगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी का विजन है कि 2025 में युवा प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास व आर्थिकी केे रूप में देश का प्रथम राज्य बने। इसके लिए वे दिन-रात प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने युवा संवाद के तहत युवा परीक्षारियों से वीडियो क्लीप के माध्यम से संवाद किया व उन्हें योजनाओं से अवगत कराते हुए प्रोत्साहित किया।
कोड योगी संस्थान द्वारा गुरूवार को आईटीआई हल्द्वानी में परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 1200 युवा परिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, परीक्षा दो पाली में कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रशिक्षण विनोद गिरी गोस्वामी व अध्यक्षता सलाहकार मुख्यमंत्री राजू बिष्ट द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें -  64 साल के बिज़नेसमैन सज्जन जिन्दल पर फिल्म एक्ट्रेस से रेप का आरोप, पेंटहाउस में जबरदस्ती करने की शिकायत, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

कार्यक्रम संयुक्त निदेशक जेएस जलाल, मयंक अग्रवाल, उपनिदेशक स्मिता अग्रवाल, सहायक निदेशक वीके राजडोर, वैयत्तिक अधिकारी नन्द लाल आर्या, कार्यदेशक जीएस वर्मा, निश्चल जोशी, बीना जोशी संस्थान के समस्त अनुदेशक एंव अनुदेशिका उपस्थित थे। संचालन गिरीश दुर्गापाल बिजनौरी द्वारा किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999