बच्चों के खेल के विवाद ने लिया हिंसक रूप, परिजनों की लाठी-डंडे से मारपीट में आठ घायल

खबर शेयर करें -

हरिद्वार के पिरान कलियर क्षेत्र के बेड़पुर गांव में बच्चों के खेलने के दौरान शुरू हुआ मामूली विवाद बड़े विवाद में बदल गया। देखते ही देखते बच्चों के परिजन विवाद में कूद गए और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए। जिसमें आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हरिद्वार में बच्चों के खेल के विवाद ने लिया हिंसक रूप

जानकारी के अनुसार हरिद्वार में बेड़पुर गांव रविवार को बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, और देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिजन भी इसमें शामिल हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा हादसा_ मलबे में दबे मजदूर,5 शव बरामद,रेस्क्यू जारी

आठ लोग गंभीर घायल

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घायलों में अकरम उर्फ भोटटू, अहसान, रबीन और नफीस की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य चार घायल स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं।

haridwar news
बच्चों के खेल के विवाद में कूदे परिजन

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गांव में फिलहाल तनाव कम है, लेकिन पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999