हरियाणा। यहां सूरजकुंड में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन है। पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के साथ इस चिंतन शिविर की शुरुआत की, जिसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशों के गृहमंत्रियों को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में त्योहार का सीजन है, देश शांति से त्योहार मनाए। हर राज्य दूसरे राज्य से सीख ले। कानून व्यवस्था को लेकर पीएम ने कहा कि इसका सीधा संबंध राज्य के विकास से है।
सूरजकुंड में हो रहे इस चिंतन शिविर में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री शामिल हैं। चिंतन शिविर में साइबर अपराध, ड्रग तस्करी, सीमा प्रबंधन,कट्टरपंथ सहित तमाम चुनौतियों पर मंथन हो रहा है।“चिंतन शिविर” के द्वितीय दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। योग कार्यक्रम में सीएम धामी समेत देश के अन्य राज्यों के ग्रह मंत्री शामिल हुए।