चितई गोलू देवता मन्दिर प्रबन्धन समिति की बैठक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु दी जाने वाली सुविधाओं व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर में सफाई व्यवस्थ दुरूस्त हो इसके लिए एक कर्मचारी दैनिक रूप से सफाई हेतु रखा जाय। उन्होंने ट्रस्ट का प्रशासनिक कार्यालय मन्दिर परिसर में खोलने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये।
बैठक में उन्होंने कहा कि मन्दिर में घन्टियों के निस्तारण हेतु एक व्यवस्था बनायी जाय इसके लिए उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन करते हुए समिति के द्वारा उनका निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर परिसर में शौचालय की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान रखा जाय तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के बैठन व उनकी अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाय। बैठक में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, मुख्य कोषधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।