2025 की दीपावली में हवा रही साफ, दून से हल्द्वानी तक AQI में बड़ा सुधार, शहरवार रिपोर्ट देखें

खबर शेयर करें -

NEWS UPDATE

उत्तराखंड में इस साल दीपावली के अवसर पर वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। तकनीक आधारित उपायों, प्रशासनिक सक्रियता और नागरिकों के सहयोग से राज्य के प्रमुख शहरों की हवा पहले से कहीं अधिक स्वच्छ रही। अधिकांश शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) इस बार मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया, जो पिछले साल की तुलना में बड़ा सुधार है।

2025 की दीपावली में हवा रही पहले से ज्यादा साफ

दीपावली 2025 (20 अक्टूबर) को दर्ज प्रमुख शहरों के AQI स्तर के अनुसार देहरादून में 128 (मध्यम), ऋषिकेश 54 (संतोषजनक), टिहरी 66 (संतोषजनक), काशीपुर 168 (मध्यम), रुड़की 190 (मध्यम), हल्द्वानी 198 (मध्यम) एवं नैनीताल में 111 (मध्यम) रहा। जबकि दीपावली 2024 में यह स्तर कई शहरों में खराब श्रेणी में था, देहरादून में 269 (खराब), काशीपुर 269 (खराब), एवं ऋषिकेश में 175 (मध्यम) था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पहुंच चुका है मानसून : मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

सामूहिक प्रयासों का परिणाम है 2025 की स्वच्छ दीपावली: अध्यक्ष

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UKPCB) के अध्यक्ष आर. के. सुधांशु ने कहा कि इस साल की स्वच्छ दीपावली सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। ड्रोन से जल छिड़काव, नई यांत्रिक स्वीपिंग मशीनें और विद्यालयों-कॉलेजों में चलाए गए जन-जागरूकता अभियानों ने ठोस असर दिखाया है।

ड्रोन आधारित वॉटर स्प्रिंकलिंग से नियंत्रित किया स्तर

देहरादून में ड्रोन आधारित वॉटर स्प्रिंकलिंग से PM₁₀ स्तर को नियंत्रित किया गया, जबकि देहरादून और ऋषिकेश में यांत्रिक स्वीपिंग मशीनों की तैनाती, जो राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा भारत सरकार के सहयोग से क्रय की गईं, ने सड़कों की धूल में उल्लेखनीय कमी की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999