Sushant Singh Rajput Death Case में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट, CBI ने क्लोजर रिपोर्ट की दाखिल

Ad
खबर शेयर करें -

sushant-singh-rajput-death-case

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत(sushant singh rajput death case) के केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को क्लीन चिट मिल गई है। अभिनेता से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। एक मामला उनके पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराया गया था। जिसमें सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप था।

तो वहीं दूसरा मामला उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा दर्ज किया गया था। जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर गलत दवाएं देने का आरोप लगाया था। CBI ने पहली क्लोजर रिपोर्ट पटना की विशेष अदालत में और दूसरी मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल की। अब अदालतें तय करेंगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच के आदेश दिए जाएं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं -यहां पुलिस ने क्षेत्र के रेस्टोरेंट एवं कैफे में छापेमारी करते हुए संचालकों को दी कार्रवाई की हिदायत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने क्या बताया? Sushant Singh Rajput Death Case

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत दम घुटने (Asphyxia) के कारण हुई थी। CBI ने इस केस में हर एंगल से गहन जांच की। जिसमें गवाहों के बयान, फोरेंसिक रिपोर्ट, क्राइम सीन का एनालिसिस और विशेषज्ञों की राय शामिल है। इन सभी तथ्यों की समीक्षा के बाद CBI इस नतीजे पर पहुंची कि सुशांत की आत्महत्या के पीछे किसी तरह की साजिश के पुख्ता सबूत नहीं मिले।

यह भी पढ़ें -  सीएम की घोषणा अधिकारियों ने हवा में उड़ा दी, 50 नहीं सिर्फ तीन रूपए किलो खरीदा जा रहा पिरूल

Rhea Chakraborty पर लगे आरोप खारिज

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के जरिए उन्हें गलत दवाएं दिलवाईं। जिससे उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। लेकिन CBI को इस आरोप के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं मिला। जिसके बाद इस मामले को भी बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रामपुर रोड में भीषण सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से घायल

रिया के वकील का बयान

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने CBI के फैसले का स्वागत किया और कहा, “हम आभारी हैं कि CBI ने मामले की सभी पहलुओं से जांच की और इसे बंद किया। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर झूठी कहानियां फैलाना पूरी तरह गलत था।” अब इस रिपोर्ट के बाद पांच साल से चल रही इस जांच पर विराम लग सकता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999