सीएम धामी ने काश्तकारों से ख़रीदे दीये और मूर्ति, प्रदेशवासियों से की ये अपील

खबर शेयर करें -

 

सीएम धामी ने काश्तकारों से ख़रीदे दीये और मूर्ति, प्रदेशवासियों से की ये अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए दीपावली के मौके पर चकराता रोड़ स्थित स्थानीय बाजार का भ्रमण कर स्थानीय काश्तकारों से मिट्टी के दीये और मूर्तियां खरीद कर डिजिटल पेमेन्ट से भुगतान किया.

सीएम ने की प्रदेशवासियों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे कारीगर बड़ी मेहनत से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं बनाते हैं. हाथ से बनी होने के चलते इन वस्तुओं की लागत अधिक आती है. सीएम ने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि हाथ से बने स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक ख़रीदे. जिससे इससे जुड़े लोगों की जीविका भी बनी रहे और स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिले.

यह भी पढ़ें -  SSP NAINITAL के निर्देशन में "नव-वर्ष" के आगमन पर जिले के मुख्य पर्यटन क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात हेतु यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामना

सीएम धामी ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को आत्मसात करने की सभी को प्रेरणा मिलेगी।. सीएम ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना विकसित भारत निर्माण का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है. मुख्यमंत्री ने प्रकाश के पर्व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं दी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999