सीएम धामी ने दिए निर्देश,पौड़ी में एक महिला की मौत

खबर शेयर करें -


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को जंगल की आग से निबटने के लिए सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। सीएम ने निर्देशित किया है कि सभी जिलाधिकारी अपने अपने जिलों में एक हफ्ते तक हर दिन वनाग्नि की घटनाओं को लेकर निगरनी करेंगे। इसके साथ ही खरपतवार जलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके साथ ही खेतों में कटाई के बाद निकलने वाली पराली को भी जलाने पर पूरी तरह रोक है। यही नहीं सीएम धामी ने कहा है कि शहरी निकाय ठोस कूड़े को एक सप्ताह तक नहीं जला सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  World Championship में नीरज ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने…


वहीं जंगल की आग में जलकर पौड़ी जिले में एक महिला की आग से झुलसकर मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उधर, प्रदेश में गढ़वाल से कुमाऊं तक 24 जगह जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। वहीं दूनागिरी मंदिर के आसपास के जंगल भी आग की चपेट में आ गए हैं। इससे वहां दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। हालात ये हुए कि मंदिर जाने के लिए निकले श्रद्धालु किसी तरह जान बचाकर भागे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999