
गोवा के अरपोरा क्षेत्र में हुए भीषण नाइटक्लब अग्निकांड पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि इस दर्दनाक घटना में उत्तराखंड के भी कई लोग हताहत हुए हैं।
उत्तराखंड के 5 युवाओं की मौत की पुष्टि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत से फ़ोन पर बातचीत कर हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बातचीत के बाद मुख्यमंत्री धामी ने पुष्टि की कि इस दुर्घटना में उत्तराखंड के 5 युवाओं की मौत हुई है।
गोवा हादसे की स्थिति पर नजर बनाए हुए है प्रशासन: CM
राज्य सरकार ने इस मामले में आवश्यक सभी कदम उठाने के स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि गोवा में हुई इस घटना पर उत्तराखंड प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है


