हर जिले में बनाया जाए एक मॉडल पशु चिकित्सालय, सीएम धामी ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -



सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पशुपालन, डेरी विकास, मत्स्य पालन और गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान अधिकारियों को पशुपालन और डेरी विकास के क्षेत्र में GSDP में वृद्धि के लिए आवश्यक संसाधनों का पूरा एक्शन प्लान तैयार करने को कहा।


सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को प्रदेश के हर जिले में एक मॉडल पशु चिकित्सालय बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दुग्ध उत्पादन से लाभकारी आय के लिए इनपुट प्रोडक्शन और डिलीवरी सिस्टम को सुदृढ़ बनाने के साथ ही किसानों को उन्नत किस्म के चारा बीज उपलब्ध कराने को कहा। मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादक सेवा केन्द्र स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें -  पब्जी के चक्कर मे घर छोड़ कर्नाटक से भागकर उत्तराखंड आई लड़की

ट्राउट फिश के उत्पादन को दिया जाए बढ़ावा
बैठक में सीएम धामी ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को पर्वतीय क्षेत्रों में ट्राउट फिश के उत्पादन को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों को गन्ना मिलों को घाटे से उबारने, उनके आधुनिकीकरण और बीज बदलाव के साथ ही किसानों को मूल्य का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999