‘देसी-पहाड़ी’ मामले पर सीएम धामी ने दी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को चेतावनी, जानें क्या बोले CM

Ad
खबर शेयर करें -

cm dhami (angry) सीएम धामी

विधानसभा में शुरू हुआ ‘देसी-पहाड़ी’ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की एकता से खिलवाड़ करने वाला चाहे कोई भी क्यों ना हो उसे माफ नहीं किया जाएगा.

सीएम धामी ने दी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को चेतावनी

‘देसी-पहाड़ी’ मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी चेतावनी दी है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की एकता से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि देवभूमि को लेकर दिए भड़काऊ बयानों को एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  IMA POP के दौरान यातायात रहेगा डाइवर्ट, 10 से 14 तक घर से निकलने से पहले देख लें प्लान

उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी माफी : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा कि सभी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा. उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. मंत्री हो या कोई भी विधायक किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  *बड़ी खबर : रीजनल पार्टी ने की शराब तस्कर की संपत्ति ध्वस्त करने की मांग। पत्रकार पर क्रॉस एफआइआर को बताया दुर्भाग्यपूर्ण*

मंत्री पद से हो सकती है प्रेमचंद अग्रवाल की छुट्टी!

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. चर्चा यह भी है कि सरकार कैबिनेट मंत्री प्रेमचद अग्रवाल की मंत्री पद से छुट्टी भी कर सकती है. सीएम धामी के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार पहाड़ी-देसी विवाद को और अधिक भड़कने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने की तैयारी में है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999