सीएम धामी आज दोपहर को हल्द्वानी में………… गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री के हल्द्वानी आगमन के विरोध में खनन व्यवसाई उठाएंगे यह कदम

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसाई आज स्टोन क्रेशरों से निकल रहे ओवरलोड वाहनों को रोकने के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर उनका पुतला दहन करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी ने बताया कि खनन व्यवसाई प्रदेश में गलत खनन नीति चलाने तथा खनन व्यवसायियों का व्यवसाय पूरी तरह समाप्त करने के खिलाफ मुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी आगमन पर उनका पुतला दहन करेगें।
विदित रहे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 07 फरवरी (मंगलवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रमुख निजी सचिव मोहन चन्द जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः10ः30 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करें , प्रातः 11:30 गौलापार स्टेडियम हेलीपैड हल्द्वानी पहुॅचेगे। तत्पश्चात प्रातः 11:45 बजे गौला बाईपास निकट आंवला चौकी हल्द्वानी में सीवरेज ट्रीटमेंट /लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण करेंगे । इसके उपरांत काठगोदाम सर्किट हाउस में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भाजपा पदाधिकारी/ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2:00 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक एवं विचार विमर्श करेंगे । कार्यक्रम के बाद दोपहर 3: 40 बजे गौलापार स्टेडियम से हैलीपैड हल्द्वानी से अस्थाई हेलीपैड लोहरिया हैड खटीमा उधमसिंह नगर को प्रस्थान करेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां खाई में गिरी कार दो की मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999