सीएम धामी ने सौर कौथिग का शुभारंभ किया। बता दें कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पहली बार सौर कौथिग ( ऊर्जा मेले) का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सोलर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम धामी ने किया सौर कौथिग का शुभारंभ
सौर कौथिग का सीएम धामी ने आज शुभारंभ किया और सीएम ने सोलर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब प्रदेश के कोने-कोने तक अगले 100 दिन तक ये वैन पहुंचेगी। बता दें कि ये सौर वैन लोगों को सौर ऊर्जा परियोजना व इसमें मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी देगी।
मेले में कई कंपनियों ने लगाए हैं स्टॉल
आपको बता दें कि मेले में देशभर की कई कंपनियां आई हैं। मेले में सोलर प्रोजेक्ट पर काम करने वाली करीब 50 कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए हैं। जिन से उपभोक्ता सौर ऊर्जा से जुड़ी सभी जानकारियां ले सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सौर कौथिग सौर समृद्ध उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अपने आप में एक विशिष्ट पहल है।