सीएम धामी ने किया हरेला पर्व का शुभारंभ, 1.29 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य

Ad
खबर शेयर करें -

आज से हरेला पर्व का औपचारिक शुभारंभ हो चूका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ सीएम आवास पर पौधरोपण किया। इसके बाद सीएम धामी रायपुर के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। वहां पहुंचकर सीएम धामी ने पौधारोपण कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें -  परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने सचिव परिवहन को खनन से जुड़े वाहनों की सरेंडर अवधि 2 माह के लिए बढ़ाने के दिए निर्देश


उत्तराखंड वन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ-साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा सहित वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की थीम संस्कृति एवं हरियाली का संगम, आओ मनाएं हरेला दिवस पर आधारित है।

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि हरेला प्रकृति के संरक्षण एवं ऋतु परिवर्तन का पर्व है। इस अवसर पर हम पौधे लगाते हैं। जल संरक्षण के क्षेत्र में पीएम मोदी ने देशभर में अमृत सरोवर बनाने का संकल्प लिया था। इसके तहत हमने यहां 1200 से ज्यादा अमृत सरोवर बनाए हैं।

यह भी पढ़ें -  आखिर क्यों खामोश मतदाताओं ने बिगाड़ी प्रत्याशियों की बेचैनी

1.29 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य
उत्तराखंड वन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन 500 पौधे रोपे गए। वन विभाग ने इस बार कैंपा योजना के तहत प्रदेश में करीब 15 हेक्टेयर वन भूमि पर 1.29 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इस बार अधिक से ज्यादातर फलदार पौधे लगाए जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999