सीएम धामी ने ऋषेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना , कलश यात्रा का किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत जिले के भ्रमण के दूसरे दिन लोहाघाट के ऋषेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा के कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर आयोजन समिति को सहयोग का आश्वासन दिया।

चम्पावत। अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत जिले के भ्रमण के दूसरे दिन लोहाघाट के ऋषेश्वर महादेव मंदिर में सुबह पूजा अर्चना करने के साथ ही सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा के कलश यात्रा का भी शुभारंभ किया गया। उन्होंने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश, राज्य व जनपद की खुशहाली, सुख-समृधि, शांति और प्रगति की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर आयोजन समिति को सहयोग का आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें -  छात्र संघ चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान


इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश सिंह गहतोड़ी, विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका लोहाघाट प्रकाश वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा समेत मंदिर समिति के सदस्य व अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999