सीएम धामी ने किया डिजिटल क्लासरूम का शुभारंभ, 24 स्कूल होंगे हाई-टेक

खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने किया डिजिटल क्लासरूम का शुभारंभ, 24 स्कूल होंगे हाई-टेक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सीएम आवास में उत्तराखंड CSR डायलॉग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट के प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम का वर्चुअल शुभारंभ भी किया।

सीएम धामी ने किया डिजिटल क्लासरूम का शुभारंभ

कार्यक्रम में एक्सिस बैंक समूह के साथ राज्य के 24 विद्यालयों को डिजिटलाइज करने और टोयटा कंपनी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में सीएसआर गतिविधियां संचालित करने के लिए एमओयू किया गया। सीएम ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट हाउस आज अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि IIFCL, मैनकाइंड, अवाना फाउंडेशन, टोयटा, नेस्ले, THDC, IRCTC, HDFC और ब्रिटानिया जैसी कई कंपनियां राज्य में सामाजिक गतिविधियां चला रही हैं।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना व सेना चिकित्सालय पिथौरागढ़ द्वारा तहसील बेरीनाग में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु कोविड अस्पताल बनाया गया

1 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे: CM

सीएम धामी ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई थी, जिसमें 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से अब तक लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। राज्य सरकार ने औद्योगिक, लॉजिस्टिक, स्टार्टअप और एमएसएमई सहित 30 से अधिक नीतियां लागू कर उद्योगों के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराया है। सीएम धामी ने बताया कि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं और 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड भी बनाया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999