देहरादून- पेपर लीक विवाद पर CM धामी का पलटवार: “छात्रों की आड़ लेकर राजनीति कर रहे हैं लोग”

खबर शेयर करें -

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण को लेकर राज्य की सियासत लगातार गर्माती जा रही है। एक ओर प्रदेशभर के युवा आंदोलनरत हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी है।

हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों का समर्थन किया और पेपर लीक के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास कूच करने तक की बात कही। इस बीच भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी छात्रों की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें -  रील बनाना पड़ा भारी : बेटी कर रही थी शूट, पांव फिसलने से नदी के बहाव में बही महिला, वीडियो देखें

इन घटनाक्रमों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष और अन्य नेताओं पर करारा प्रहार किया है। धामी ने कहा—

“जिन्हें लंबे समय तक राजनीति करने का मौका नहीं मिल रहा था, वे अब छात्रों की आड़ लेकर राजनीति कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड का युवा समझदार है और सही फैसला लेने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें -  डबल इंजन की सरकार ने देश में बनाया विकास का कीर्तिमान- अजय भट्ट

सीएम धामी ने युवाओं को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण की गहन जांच जारी है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

राज्य की सियासत में पेपर लीक विवाद अब बड़ा मुद्दा बन चुका है। जहां एक ओर विपक्ष इसे सरकार की नाकामी बता रहा है, वहीं धामी सरकार इसे युवाओं के साथ छल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मामला बता रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999