सीएम धामी ने नवरात्रि को लेकर किया बड़ा एलान, इतना फंड किया जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अब हिंदुत्व की राह पर चल रहे हैं. यूपी की योगी सरकार के बाद धामी सरकार ने भी चैत्र नवरात्रि को लेकर बड़ा एलान कर दिया है.

उत्तराखंड की धामी सरकार चैत्र नवरात्रि के उत्सव के लिए हर जिले के जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये जारी करेगी. इसके साथ ही उत्तराखंड में चैत्र नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

इस की जानकारी देते उत्तराखंड सीएमओ की तरफ से बताया गया है कि 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि इस बार पूरे राज्य में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे. इस दौरान प्रत्येक जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए संस्कृति विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत, घर में मचा कोहराम

चैत्र नवरात्रि या नौ दिव्य रातें देवी शक्ति और उनके अवतारों को समर्पित है. एक साल में दो बार नवरात्रि बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा और भगवान राम के भक्त व्रत रहते हैं. नौ दिनों तक देवताओं से समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद पाने की प्रार्थना करते हैं. चैत्र नवरात्रि हिंदूओं का एक बड़े त्योहारों में से एक है. नौ दिनों के उत्सव के दौरान, लोग देवी शक्ति के नौ अवतारों की प्रार्थना करते हैं, और अंतिम दिन, राम नवमी मनाते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार 22 मार्च को मां शैलपुत्री पूजा के साथ शुरू हो रहा है और 31 मार्च 2023 को नवरात्रि पारणा के साथ समाप्त हो जाएगा.

यह भी पढ़ें -  लश्कर का सहयोगी परफ्यूम बोतल बम के साथ गिरफ्तार


ये है चैत्र नवरात्रि की तारीख

पहला दिन 22 मार्च 2023: मां शैलपुत्री पूजा
दूसरा दिन 23 मार्च, 2023: मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा दिन 24 मार्च, 2023: मां चंद्रघंटा पूजा
चौथा दिन 25 मार्च, 2023: मां कुष्मांडा पूजा
पांचवा दिन 26 मार्च, 2023: मां स्कंदमाता पूजा
छठा दिन 27 मार्च, 2023: मां कात्यायनी पूजा
सातवां दिन 28 मार्च, 2023: मां कालरात्रि पूजा
आठवां दिन 29 मार्च, 2023: मां महागौरी पूजा
नौवां दिन 30 मार्च, 2023: मां सिद्धिदात्री पूजा, रामनवमी
दसवां दिन 31 मार्च, 2023: नवरात्रि पराना

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999