सीएम धामी आज चमोली दौरे पर,आपदा प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ रही है।पुष्कर सिंह धामी गढ़वाल क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए हैं। राज्य में आई आपदा में कुमाऊं के साथ ही गढ़वाल में भी आपदा से भारी नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए आज सीएम चमोली जिले के दौरे पर रहेंगे। साथ ही पौड़ी जिले का भी भ्रमण करेंगे।आपदा से पौड़ी और चमोली जिलों में भारी नुकसान हुआ है। लोग अब भी फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां अचानक मकानों में लगी आग,मचा हड़कंप

कुमाऊं में राहत और बचाव कार्य जारी है। वहां, व्यवस्थाएं बनाने के बाद अब सीएम धामी ने गढ़वाल का रुख किया है। सीएम धामी चमोली और पौड़ी में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करें। सीएम धामी ने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर आम जनता को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999