मंत्रियों के घरों पर लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, सीएम धामी ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -
smart electricity meter

उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का जहां एक ओर विरोध तेज होता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि इसे लगाने का फैसला राज्य स्तर पर नहीं बल्कि केंद्र स्तर पर हुआ है। मीनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि इस मीटर के लगाने से उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

हर जानकारी होगी मोबाइल पर

उत्तराखंड के ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने राज्य में लगाए जा रहे बिजली के प्रीपेड मीटर को लेकर जनता की शंकाओं का समाधान किया है। मीनाक्षी सुंदरम ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला केंद्र स्तर पर हुआ है। इसमें राज्य का कोई रोल नहीं है।

यह भी पढ़ें -  एक ही परिवार के चार सदस्य रहस्यमय ढंग से लापता, गुमशुदगी दर्ज

फिलहाल लग रहे हैं पोस्टपेड मीटर

मीनाक्षी सुंदरम की माने तो राज्य में फिलहाल बिजली के पोस्टपेड मीटर ही लगाए जा रहे हैं। ये मीटर स्मार्ट मीटर हैं और मोबाइल से कनेक्ट हो सकते हैं। उपभोक्ता मोबाइळ पर ही अपनी प्रतिदिन की खपत के बारे में जानकारी ले सकता है। मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक फिलहाल जो मीटर विभाग लोगों के घरों में लगा रहा है वो पोस्टपेड मीटर हैं और यदि कोई उपभोक्ता प्रीपेड मीटर लगाता है तो उसे बिजली बिल में चार फीसदी की छूट मिलेगी। मीनाक्षी सुंदरम की माने तो स्मार्ट मीटर लगवाने से उपभोक्ता बिजली की बचत के लिए प्रेरित होंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां हाईवे पर घुडसिल के पास आया भूस्खलन, यातायात ठप

दूर होगी मीटर रीडिंग की शिकायतें

मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक बिजली के मीटर में रीडिंग को लेकर सबसे अधिक शिकायतें आती हैं। ऐसे में नए स्मार्ट मीटर लगने के बाद ये शिकायतें दूर हो जाएंगी। मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक गलत रीडिंग की समस्याएं सीएम के शिकायत पोर्टल पर भी दर्ज की जाती हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर लगने से लोगों को हो रही परेशानी दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - 

पहले मंत्रियों के घर पर लगेंगे स्मार्ट मीटर

इस पूरे मामले में जनता के विरोध को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हस्तक्षेप किया है। सीएम धामी ने निर्देश दिया है कि पहले राज्य के सभी मंत्रियों के सरकारी और निजी आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। सीएम धामी ने प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम को इस संबंध में निर्देशित कर दिया है। खुद सचिव ऊर्जा भी अपने घर पर स्मार्ट मीटर लगवा चुके हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999