Hemkund sahib yatra के लिए पहले जत्थे का सीएम धामी ने किया रवाना, 25 मई को खुलेंगे कपाट

Ad
खबर शेयर करें -

Hemkund sahib yatra के लिए पहले जत्थे का सीएम धामी ने किया रवाना

हेमकुंड साहिब यात्रा (Hemkund sahib yatra) के लिए पहले जत्थे को सीएम धामी ने गुरुवार को रवाना कर दिया है. इस मौके पर सीएम धामी के साथ राज्यपाल गुरूमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी भूषण भी ऋषिकेष में हेमकुंड साहिब गुरद्वारा परिसर में मौजूद थी.

यह भी पढ़ें -  शासन-प्रशासन ने नहीं ली बंद सड़क की सुध,रोड खोलने के लिए ग्रामीण खुद जुटे

Hemkund sahib yatra के लिए रवाना हुआ पहला जत्था

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पहले जत्थे को सीएम धामी ने गुरुवार को ऋषिकेश से रवाना कर दिया है. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा धार्मिक यात्रा के साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यावरणीय चेतना का अनुपम संगम है. 13500 फुट पर स्थित हेमकुंड सिख समाज की आस्था का केंद्र होने के साथ ही महान संस्कृति का केंद्र भी है.

यह भी पढ़ें -  अपने डॉगी का लाइसेंस नहीं बनवाया, तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना, ऐसे करें ऑनलाइन

25 मई को खुलेंगे Hemkund sahib कपाट

बता दें आगामी 25 मई से हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हो जाएगी. प्रशासन और गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से तैयारियों अंतिम चरण पर हैं. यात्रा मार्ग से भारतीय सेना के जवानों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही गोविंदघाट में वैली ब्रिज का कार्य पूरा कर लिया गया है. चमोली जिला प्रशासन की ओर से में यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय और चिकित्सा सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999