लालकुआं- बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का सीएम धामी नहीं करेंगे शुभारंभ, अब यह जनप्रतिनिधि करेंगे विधिवत उद्घाटन……………..

खबर शेयर करें -

लालकुआं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून में व्यस्त रहने के चलते आगामी 21 अक्टूबर को लालकुआं रेलवे स्टेशन में लालकुआं- बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ अब क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट संयुक्त रूप से करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगामी 21 अक्टूबर को देहरादून में कई व्यस्ततम कार्यक्रम होने के चलते वह 21 अक्टूबर सोमवार की प्रातः लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचकर लालकुआं -बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ करने नहीं आ पाएंगे, उनके स्थान पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट तथा वह स्वयं संयुक्त रूप से उक्त रेलगाड़ी का शुभारंभ करेंगे।
विदित रहे कि 22544/22543 लालकुआँ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का नियमित संचलन लालकुआँ से 21 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक सोमवार को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 22 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को निम्नवत किया जायेगा।
22544 लालकुआँ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक सोमवार को लालकुआँ से 07.45 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 08.30 बजे, रामपुर से 09.22 बजे, मुरादाबाद से 10.02 बजे, अमरोहा से 10.33 बजे, हापुड़ से 11.36 बजे, गाजियाबाद से 12.42 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 13.50 बजे, मथुरा जं. से 16.00 बजे, भरतपुर से 16.25 बजे, सवाई माधोपुर से 18.15 बजे, कोटा से 19.40 बजे, रतलाम से 23.35 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 03.08 बजे, सूरत से 04.55 बजे, वापी से 06.01 बजे तथा बोरीवली से 07.32 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 08.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 22543 बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआँ एक्सप्रेस 22 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.26 बजे, वापी से 13.02 बजे, सूरत से 14.24 बजे, वडोदरा से 16.11 बजे, रतलाम से 21.15 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, सवाई माधोपुर से 01.45 बजे, भरतपुर से 04.10 बजे, मथुरा जं. से 05.05 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 07.45 बजे, गाजियाबाद से 08.32 बजे, हापुड़ से 09.13 बजे, अमरोहा से 10.11 बजे, मुरादाबाद से 11.11 बजे, रामपुर से 11.45 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 12.28 बजे छूटकर लालकुआँ 13.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री बनने के बाद भी आतिशी नहीं बैठेंगी सीएम की कुर्सी पर? जानें कारण

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999