सीएम धामी के बॉडीगार्ड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई मौत

खबर शेयर करें -

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में गन शॉट इंजरी यानी गोली लगने से मौत होना ही मौत का कारण सामने आया
सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की मौत से हड़कंप मच गया था। हर कोई उनकी मौत का कारण जानना चाहता है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद भी उनकी मौत की गुत्थी उलझी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह गन शॉट इंजरी यानी गोली लगने से मौत होना पाया गया है।

यह भी पढ़ें -  शासन ने किए IAS और PCS अफसरों के तबादले

आत्महत्या या हादसा पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस इस मामले की जांच आत्महत्या और हादसा दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की अधिकारिक रिपोर्ट के बाद ही गोली का कोण, दूरी आदि का आंकलन हो सकेगा। इसके सामने आने के बाद पुलिस की जांच में काफी मदद मिलेगी।

मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले थे प्रमोद
प्रमोद रावत मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले थे। जे कि 2016 से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बतौर कमांडो तैनात थे। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के कुमाऊं दौरे से पहले उन्हें चंपावत के लिए निकलना था। इसी के चलते वो सुबह 11 बजे ही मुख्यमंत्री आवास के पास बनी बैरक परिसर में पहुंच गए थे। इसके बाद उनका शव उनके बेड पर पड़ा हुा मिला था। जबकि राइफल नीचे फर्श पर पड़ी थी।

यह भी पढ़ें -  विधायक से भिड़ना महंगा पड़ा कोतवाल को, सदन से हीं हटाने के आदेश जारी

उनकी मौत के बाद चर्चाएं हुईं कि छुट्टी ना मिलने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। जबकि ये सिर्फ अफवाहें निकाली। पुलिस जांच में सामने आया कि उनकी छुट्टी एडवांस में ही 16 जून से मंजूर हो चुकी थी। जिसके बाद एक बार फिर से उनकी मौत को लेकर सावल उठने लगे कि ये हादया थी या फिर आत्महत्या?

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी ने जागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

पौड़ी में कराया गया प्रमोद का अंतिम संस्कार
शुक्रवार सुबह प्रमोद के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में उनके परिजन भी मौजूद रहे। पोस्टमार्टम खत्म होने के बाद उनके परिजन शव लेकर वह पौड़ी रवाना हो गए। पौड़ी में प्रमोद के शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999