मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रचार रथ श्रीनगर के बाद उत्तरकाशी पहुंचा. जहां सीएम धामी ने भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे.
उत्तरकाशी पहुंचा सीएम धामी का प्रचार रथ
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं ऐसी भूमि पर खड़ा हूं जहां के लोगों ने अपनी लोक संस्कृति को बचा कर रखा हुआ है. लंबे समय से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट इस क्षेत्र के विकास के लिए लगे हुए हैं. सीएम ने कहा किशोर भट्ट के पास क्षेत्र के विकास का एक अच्छा विजन है. जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए जनता का समर्थन जरूरी है.
सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सीएम ने कहा प्रदेश में शुरू की गई शीतकालीन यात्रा आने वाले समय में आर्थिकी का बड़ा साधन बनने वाली है. रेल परियोजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल समेत सभी क्षेत्रों में हमारी सरकार समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है. उत्तरकाशी में वर्तमान में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है. सीएम धामी ने कहा जल जीवन मिशन के अंतर्गत भटवाड़ी विकासखंड प्रदेश का पहला ब्लॉक है, जहां हर घर नल से जल पहुंचाने का काम पूरा हो गया है.
सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए काम कर रही है. प्रदेश में गोकशी, लैंड जिहाद, थूक जिहाद और धर्मांतरण को बढ़ावा देने वालों के लिए कोई जगह नहीं है, सीएम ने कहा हमने जनता से यूसीसी को उत्तराखंड में लाने का वादा किया था जिसे हम पूरा करने जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा आज मंत्रिमंडल में यूसीसी के नए एक्ट को मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही इसे लागू किया जाएगा.
विपक्ष पर सीएम धामी ने कसा तंज
सीएम धामी ने कहा अब तक प्रदेश सरकार ने 19 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. हमारी सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है. विपक्ष पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा जनकल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है. कांग्रेस को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्हें इस बात का दुख है कि प्रदेश में दंगाइयों और नकलमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है