
UKSSSC कथित पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा किसी भी कीमत पर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
युवाओं के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़: CM
UKSSSC पेपर लीक मामले पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जीरो टॉलरेंस नीति के साथ सरकार काम कर रही है।
100 से ज्यादा नकल माफियाओं को भेजा है जेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल भेजा गया है। सीएम ने कहा हाल ही में एक दोषी को पकड़ा भी गया है, जल्द जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी और युवाओं के हित में जो भी निर्णय महत्वपूर्ण होंगे उसे पूरा किया जाएगा।