रेल हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख, रोड शो सहित सभी कार्यक्रमों को किया रद्द

खबर शेयर करें -

ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के बाद से पूरे देश में दुख का माहौल है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने विधानसभा चुनाव की जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोड शो निरस्त कर दिए हैं।

सीएम धामी ने ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा है कि ये दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें। उनके परिजनों को इस कठिन घड़ी में यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें -  सिंचाई विभाग ने चलाया नहरों की सफाई का अभियान।

सभी कार्यक्रम किए स्थगित
सीएम धामी ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना को बहुत ही दुखद और कष्टकारी बताते हुए चंपावत में अपने विधानसभा चुनाव की जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोड शो निरस्त कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में हताहत यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस का जवान बना करोड़पति, जीते डेढ़ करोड़ -दीजिए बधाई

अब तक हादसे में 288 लोगों की हुई मौत
ओडिशा के बालेश्वर जिले में भीषण ट्रेन हादसा हुआ। जिसमें अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल है ।हादसा इतना भीषण था घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और चारों और लाशें बिखरी पड़ी थी। किसी का सिर नहीं था तो किसी के हाथ-पैर नहीं थे।

यह भी पढ़ें -  जेसीबी से गिरकर नैनी इंटर कॉलेज के छात्रा की मौत, जेसीवी चालक ने वोकेट में बैठाया था

शुक्रवार शाम को हुआ था दर्दनाक हादसा
उड़ीसा में ये हादसा शुक्रवार शाम करीब 7.20 बजे हुआ। ये हादसे 7.20 बजे बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर स्थित पनपना के पास हुआ। जिसमें तीन ट्रेन एक साथ टकरा गई। जिसमें यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में शामिल हैं

Advertisement