CM ने 1905 हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए ढिलाई न बरतने के निर्देश

खबर शेयर करें -
CM Dhami took feedback complainants registered on 1905 helpline

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह शासकीय आवास पर आयोजित बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन 1905 (CM Helpline 1905) में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों से एक बार फिर संवाद स्थापित किया. बता दें ये वही लोग थे, जिनसे मुख्यमंत्री ने पूर्व में समीक्षा बैठक के दौरान बातचीत की थी.

यह भी पढ़ें -  पहाड़ से लेकर मैदान तक सता रही सूखी ठंड, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

CM ने 1905 हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक

सीएम ने कहा कि यह जानकर संतोष और प्रसन्नता हुई कि सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान सफलतापूर्वक हो चुका है. मुख्यमंत्री ने इन नागरिकों से सीधे संवाद कर उनके अनुभव और समाधान प्रक्रिया पर फीडबैक भी लिया. सीएम धामी ने कहा जनता का यही विश्वास हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है. हमारा लक्ष्य सिर्फ समाधान देना नहीं, बल्कि समाधान की गुणवत्ता और संतुष्टि सुनिश्चित करना भी है.

यह भी पढ़ें -  प्रेम और बदले की खौफनाक दास्तान: युवक की गला रेतकर हत्या, तीन दोस्त गिरफ्तार

अधिकारियों को दिए ढिलाई न बरतने के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की जवाबदेही तय करना और जनता की बातों को गंभीरता से लेना सरकार की नैतिक और प्रशासनिक प्राथमिकता है. उन्होंने दोहराया कि सरकार पूरी निष्ठा से जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए काम कर रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999