CM ने 50 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को दिखाई हरी झंडी, जानें किस जिले को क्या मिला

खबर शेयर करें -

Operation sindoor के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं के लिए वित्तीय मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्कूलों में बेहतर भवन बनेंगे, पेयजल सुविधा मजबूत होगी और आपदा प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बागेश्वर के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में स्थित शिखर मूल नारायण परिसर, अलखनाथ मंदिर किलपारा, भनार बज्यैण, कांडा सिमकुना घटवरिया, शिव मंदिर सुंदर गुफा, कांडा बज्यैण मंदिर ढाई ईजर और नंदा देवी मंदिर दोफाड़ जैसे धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 11.988 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में युवक ने बहला फुसलाकर किशोरी से किया दुष्कर्म………… अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल………

अल्मोड़ा के जागेश्वर क्षेत्र में गांधी इंटर कॉलेज पनुआनौला में चार नए कक्ष बनाए जाएंगे, जिस पर 99.95 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 11 जीआरआरसी जूनियर हाईस्कूल, विलासपुर काडली के नए भवन के निर्माण के लिए 54.68 लाख की मंजूरी मिली है.

पेयजल और हैंडपंप की सौगात

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सुभाषनगर भारूवाला ग्रांट पेयजल योजना के लिए 2748.25 लाख रुपये और उधमसिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र में 300 इंडिया मार्क-2 हैंडपंप लगाने के लिए 499.65 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: महिला कांग्रेस हल्द्वानी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया भव्य स्वागत

चमोली और रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन से जुड़ी क्षमता विकास योजनाओं के लिए 60 लाख और 239.47 लाख रुपये जारी करने को सीएम ने हरी झंडी दे दी है. वहीं टिहरी के घनसाली और बालगंगा तहसील क्षेत्र में आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए 5.47 करोड़ रुपये की धनराशि डीएम को आवंटित करने का निर्णय लिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999