सीएम ने गुरू शंकराचार्य के साथ चारधाम यात्रा को लेकर किया मंथन, बाले-देवभूमि में आने वाले हर भक्त को कराएंगे दर्शन

खबर शेयर करें -

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने जगदगुरु शंकराचार्य के साथ चारधाम यात्रा को लेकर भी मंथन किया।


गदगुरु शंकराचार्य से सीएम धामी ने लिया आर्शीवाद
सीएम धामी कल धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात की और उनसे आर्शीवाद लिया। इस दौरान सीएम धामी ने जगदगुरु शंकराचार्य से चारधाम यात्रा को लेकर भी बात की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-यहाँ नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से की मुलाकात


हर श्रद्धालु को दर्शन कराना सरकार की जिम्मेदारी
सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि देवभूमि आने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम चारधाम के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन कराएंगे। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है और संतों का मार्गदर्शन जरूरी है।


फीड बैक मिलने से काम करने में होती है आसानी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए कामों का फीड बैक मिलने से काम करने में आसानी होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। यात्रा के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें -  शादी विवाह में मामूली कहासुनी पर युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस की दबिश शुरू 


सीमित नहीं की जाएगी चारों धामों में यात्रियों की संख्या
सीएम धामी से जब चारों धामों में यात्रियों की संख्या सीमित करने को लेकर पूछा गया तो सीएम ने कहा कि जो भी श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचेगा उनको दर्शन करने का मौका मिलेगा।
देवभूमि में आने वाले हर यात्री को दर्शन कराए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों की आजीविका प्रभावित ना हो। सभी को कैसे दर्शन कराए जाएं इस पर अभी विचार हो रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999