बढ़ती जनसंख्या पर सीएम योगी ने चिंता जाहिर की जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाना होगा

खबर शेयर करें -

लखनऊ : विश्व जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जाहिर की । सोमवार को लखनऊ में सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी ने जनसंख्या पखवाड़ा की शुरुआत करते हुए एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई सीएम योगी ने कहा कि जब बात परिवार नियोजन की हो जनसंख्या ध्यान रखना होगा की जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास सफलतापूर्वक जरूर हो लेकिन कहीं भी जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति पर पैदा न होने पाए ऐसा ना हो कि किसी एक वर्ग की आबादी बड़ने की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासी हो उन पर जनसंख्या स्थिरीकरण की कोशिशों से इंफोर्समेंट से और जागरूकता प्रयासों से उनकी आबादी को नियंत्रण कर दिया जाए ।

यह भी पढ़ें -  राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश अलर्ट

सीएम योगी ने आबादी के बढ़ने से अराजकता पैदा होती है। और जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए। जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है वहां असंतुलन चिंता का विषय बनता है। इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से सभी मत, मजहब, वर्ग, संप्रदाय, पर एक समान रूप से जोड़ा जाना चाहिए ।श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते 5 वर्ष में बेहतरीन परिणाम दिए मातृ शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने की कोशिश के अच्छे परिणाम मिले। अंतर विभागीय समन्वय और जागरूकता की कोशिशों से प्रदेश अपने लक्ष्य में निश्चित ही सफल होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999