महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स यूनिट द्वारा कृमि मुक्ति जन जागरूकता रैली

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के रोवर रेंजर्स इकाई द्वारा कृमि मुक्ति सप्ताह और 17 अक्टूबर माप-अप दिवस के अवसर पर गांवों में जन जागरूकता रैली, आंगनबाड़ी, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अल्बेंडाजोल टैबलेट के वितरण का कार्य प्राचार्य के दिशा निर्देशन में पूर्ण किया।

प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने रोवर्स रेंजर्स को अनुशासित होकर गांवों के लोगों को कृमि मुक्ति के प्रति जागरूक और स्कूलों के बच्चों को अल्बेंडाजोल टैबलेट के वितरण का कार्य करने के लिए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेंजर लीडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने गांवों और बाजारों में अनुशासित ढंग से रैली का संचालन और रोवर्स रेंजर्स के सहयोग से अल्बेंडाजोल दवाई का वितरण किया। रोवर्स रेंजर्स ने विभिन्न नुक्कड़ नाटकों और रैली द्वारा आंगनबाड़ी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय दीना हल्दूचौड़ एवं अपने-अपने गांवों, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं लोगों को कृमि मुक्ति के प्रति जागरूक करते हुए एल्बेंडाजोल दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जन

यह भी पढ़ें -  पहले किया प्रेम विवाह, फिर जंगल ले जाकर पति ने की हत्या की कोशिश, युवती ने कार से कूदकर बचाई जान

जागरूकता रैली में रोवर लीडर डॉ. पी. सागर, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. आर. के. सनवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रौतेला, बी. सुयाल, बी.डी. दुर्गापाल, तारा मेहरा, रेखा बिष्ट, हेमा दुर्गापाल, दीपा बिष्ट आदि स्कूल और आंगनबाड़ी के शिक्षकों के अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर्स एंड रेंजर्स उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  ऊधमसिंह नगर: यहां माहिला ने मासूम बेटे की हत्या कर फिर खुद झूली फांसी पर

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अक्टूबर 2022 की सफल क्रियान्वयन के लिए लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ मे 17 अक्टूबर 2022 को प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर बीना मथेला बी.एड. विभाग के विभागाध्यक प्रोफेसर एल. एम. पांडे ने राष्ट्रीय सेवा के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ गीता भट्ट एवं डॉ सरोज पंत ने स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर राजेंद्र मनराल के सहयोग से एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दीपावली के पावन अवसर पर जनपदवासियों को एक बड़ी सौगात उपलब्ध करायी गयी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999