विधानसभा में हंगामा : कांग्रेस विधायक पर शराब पीकर सदन में आने का आरोप, पढ़ें पूरा मामला

Ad
खबर शेयर करें -
कांग्रेस विधायक पर शराब पीकर सदन में आने का आरोप

उत्तराखंड विधानसभा के सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में शराब का मुद्दा गरमाया हुआ है. बता दें सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शराब पीकर सदन में आने का आरोप लगाया था. मंत्री के आरोप के बाद सत्र क दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला.

कांग्रेस विधायक पर सदन में शराब पीकर आने और अपशब्द कहने का आरोप

सत्र में पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली थी. इस दौरान कांग्रेस विधायक पर संसद में अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप लगे. प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट पर आरोप लगाए कि वे शराब पीकर सदन में आए थे.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार,आल्टो वाहन से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 04 तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्र के दूसरे दिन पकड़ा मामले ने तूल

मामले ने तूल सत्र के दूसरे दिन पकड़ा जब बीजेपी की महिला विधायकों ने कांग्रेस विधायक के अशोभनीय शब्दों की निंदा कर विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की. मामले को तूल पकड़ता देख विस अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने मामले को आदर्श आचार समिति को सौंप दिया.

कांग्रेस विधायक ने दी मानहानि का नोटिस भेजने की चेतावनी

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और बीजेपी की महिला विधायकों के इन गंभीर आरोपों के बाद कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल को या तो माफी मांगनी चाहिए अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो वह उन्हें मानहानि का नोटिस भेजेंगे.

यह भी पढ़ें -  नीम करोली बाबा के भक्तों के लिए सुखद खबर कैंची धाम के कपाट खुले

कांग्रेस ने लगाया पहाड़ी विधायक को बदनाम करने का आरोप

कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का कहना है कि एक पहाड़ी विधायक को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जो सही नहीं है. इस पूरे विवाद पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने निंदा करते हुए कहा कि सदन में इस तरह का हंगामा और आरोप-प्रत्यारोप बिलकुल उचित नहीं है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999