स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं पर आयोजित की गई प्रतियोगिता, उत्तराखंड के 10 से ज्यादा कॉलेजों के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

रामनगर। यहां पर रचनात्मक शिक्षक मंडल उत्तराखंड एवं पीएनजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं पर प्रतियोगिता आयोजित की गई और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यलय के प्राचार्य डॉ एम सी पाण्डे ने कहा आज बच्चों को आजादी के आंदोलन के सभी पहलुओं से अवश्य ही परिचित कराना होगा।ताकि बच्चे हमारे गौरवमयी इतिहास व हमारे पूर्वजों के संघर्ष को जान पाए ।जिसमें आजादी के आंदोलन में रामनगर व उसके आस पास हुई हलचल पर जानकारी दीजिये 40 से अधिक प्रतिभागियों ने पुरुस्कार प्राप्त किये।ये प्रतियोगिताएं 9 अगस्त काकोरी कांड दिवस से लेकर 15 अगस्त तक सम्पन्न हुईं।

इन प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड के दस से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निकिता सत्यवली ने प्रथम,नेहा ने द्वितीय,आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,आजादी के असल मायने पर वक्तव्यप्रतियोगिता में सुमन रावट प्रथम,प्रेम सिंह बोरा द्वितीय व किरन तीसरे स्थान पर रही।आजादी के आंदोलन के दौरान उत्तराखण्ड में गाये जाने वाले गीतों को सुनाने वाली प्रतियोगिता में संजना रावत प्रथम,लता रावत द्वितीय व कनुप्रिया नैनवाल तृतीय रहीं,जबकि जब्तशुदा पत्र व साहित्य सुनाओ प्रतियोगिता में हर्षिता खुल्बे प्रथम व इशा यादव द्वितीय रहीं। ग्रेफिक एरा भीमताल की छात्रा ज्योतिका पंत,डी एस बी नैनीताल की हर्षिता रावत व एम बी पी जी कालेज हल्द्वानी की निकिता गोनिया को भी विशेष रूप से पुरुस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  घूसखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई, राज्य कर अधिकारी बर्खास्त

कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल ने बताया कि स्वतंत्रता की 75 वीं सालगिरह पर पूरे बर्ष इस प्रकार के आयोजन किये जायेंगे।साथ ही बच्चों को आजादी के आंदोलन से सम्बंधित फिल्में दिखाई जायेंगीं । इस दौरान नन्दराम आर्य,सुभाष गोला,हेम पांडे,संतोष तिवारी,दिनेश रावत मौजूद रहे।चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त,डॉ.प्रीति त्रिवेदी,डॉ.धीरेंद्र सिंह, डॉ.पी.सी.पालीवाल, डॉ.डी.एन.जोशी, डॉ.ममता जोशी,डॉ.इला जोशी ने समस्त विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Advertisement