सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मृत्यृ पर व्यक्त किया गया शोक, प्रशासन से की कड़े कदम उठाने की मांग

खबर शेयर करें -

सड़क हादसा

बीते दिनों देहरादून के ओएनजीसी चौक पर सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मृत्यृ पर शोक व्यक्त करने के लिए देहरादून सिटीजन फोरम द्वारा एकजुटता सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में शासन-प्रशासन से ऐसे मामले में कड़े कदम उठाने की मांग की गई।

सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मृत्यृ पर व्यक्त किया गया शोक

सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मृत्यृ पर शोक व्यक्त करने के लिए आज देहरादून में एकजुटता सभा का आयोजन गया। सभा के दौरान शासन-प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए नागरिक पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए। इसके साथ ही देहरादून की सड़कों पर शराब पीने और लापरवाही से गाड़ी चलाने की समस्या को रोकने के निरंतर कार्यान्वयन के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

यह भी पढ़ें -  विभिन्न जिलों में तैनात 10 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले

माता-पिता को भी बच्चों के ऊपर ध्यान देने की जरूरत

सीनियर सिटीजन का कहना है माता-पिता को भी बच्चों के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है। पुलिस प्रशासन को सुरक्षा में अपना पूरा सहयोग करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके। मनोचिकित्सा डॉक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ओएनजीसी चौक के आसपास में रहने वाले व्यक्तियों की मानसिक स्थिति को ठेस पहुंची है। जो धीरे-धीरे समय के साथ ठीक होगी क्योंकि ऐसे दर्दनाक हादसों के बाद मानसिक स्थिति को ठेस पहुंचती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999