उत्तराखंड विस का सत्र जल्द समाप्त करने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, करन ने CM को बताया रणछोड़ दास

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून:उत्तराखंड में विधायी कार्य निपटने के साथ ही सात दिन का शीतकालीन सत्र सिर्फ दो दिन में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया, जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है. सात दिन का सत्र दो दिन में ही समाप्त करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आड़े हाथों लिया है. करन माहरा ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री धामी रणछोड़ दास हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पहुंचे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.. कैंची धाम के करेंगे दर्शन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र सिर्फ दो दिन चलने को लेकर भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है. करन माहरा ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री धामी रणछोड़ दास है और बहुत ज्यादा अवधि तक यह सत्र नहीं टिकेगा. विडंबना ही कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री धामी एक प्रचंड बहुमत की सरकार के मुखिया होने के बावजूद भी इतना आत्मविश्वास खुद के अंदर नहीं पाते हैं कि वह सवालों का सामना कर पाए।

यह भी पढ़ें -  सड़क दुघर्टना में बस पलटने से चालक की मौत

करन माहरा ने कहा कि धामी सरकार भ्रष्टाचार और सरकारी नौकरियों में हुई नियुक्ति की धांधली समेत अन्य कई मामलों में घिरी हुई है, जिन पर जवाब देने से सरकार बच रही है. इसीलिए उन्हें पहले से ही आभास था कि सरकार शीतकालीन सत्र की समयअवधि पूरी नहीं करेगी और जल्द से जल्द सत्र समाप्त करने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें -  निजी राजनीतिक स्वार्थ या रुद्रपुर में कमजोर होता व्यापार मंडल ? व्यापारी हितों पर कुठाराघात के बाद भी खामोशी पर उठे सवाल

करन माहरा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी है. भाजपा के कोई एथिक्स नहीं हैं. ना ही उनकी कोई गरीमा है. भाजपा नियम और परंपराओं से अलग सदन चलाना चाहती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999