गोला खनन संघर्ष समिति के धरने में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिया अपना समर्थन

खबर शेयर करें -

आज गौला खनन संघर्ष समिति मैं धरने के 66 वे दिन जिला अध्यक्ष कांग्रेश राहुल छिमवाल, पीसीसी मेंबर सतीश नैनवाल, पीसीसी मेंबर हरेंद्र सिंह बोरा, राजेंद्र खनवाल ने अपना समर्थन गौला खनन संघर्ष समिति को दिया और कहा सरकार की नीति इस समय बहुत खराब चल रही है। अधिकारी मुख्यमंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं शीघ्र ही आने वाले 19 तारीख को पूरे जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता इस धरने को अपना समर्थन धरना स्थल पर दंग जिसमें संयोजक रमेश चंद जोशी ने उनका धन्यवाद अदा किया। वहीं दूसरी ओर आज बेरी पडाव गेट

यह भी पढ़ें -  मेरठ से हरिद्वार लेजाकर किया नाबालिग से रेप, फिर फेंक गये चमड़ा पैठ के पास

, हल्दुचौड गेट और लाल कुआं गेट में वाहन स्वामियों की बैठक हुई और यह निर्णय निकला की अगर 40 से कम रेट स्टोन क्रेशर ने किए तो हम अपनी गाड़ियों को इस सीजन के लिए सरेंडर कर देंगे सौर आबादी से स्टोन क्रशरों को हटाने के लिए धरना जारी रहेगा आज बैठक में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल ,हल्दुचौड गेट अध्यक्ष कैलाश चंद भट्ट , बेरी पडाव गेट अध्यक्ष जीवन बोरा के नेतृत्व में गेटों पर बैठक की गई वही धरना देने वालों में रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल ,रमेश कांडपाल, गोकुल भट्ट ,राजू चौबे, पूरन पांडे, पूरन पाठक ,नंदा बल्लभ नैनवाल, नवल जोशी ,सुभाष शर्मा ,नरेंद्र कार्की ,नरेंद्र उपाध्याय, सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999